माँ तुझसे जुदा होके मर जायेंगे

माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के,
माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के……

तुम कहती हो मैया,
तुम्हे टीका प्यारा है,
माँ भवन में आ जाओ,
तुम्हे बिंदिया लगा देंगे,
माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के……

तुम कहती हो मैया,
तुम्हे माला प्यारी है,
माँ भवन में आ जाओ,
तुम्हे हरवा पहना देंगे,
माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के……

तुम कहती हो मैया,
तुम्हे कंगना प्यारे हैं,
माँ भवन में आओ तुम्हे,
प्यारी मेहंदी लगा देंगे,
माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के……

तुम कहती हो मैया,
तुम्हे तगड़ी प्यारी है,
माँ भवन में आओ तुम्हे,
तुम्हे गुच्छा लगा देंगे,
माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के……

तुम कहती हो मैया,
तुम्हे साड़ी प्यारी हैं,
माँ भवन में आ जाओ,
तुम्हे चुनरी ओढ़ा देंगे,
माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के……

तुम कहती हो मैया,
तुम्हे भक्त प्यारे हैं,
माँ भवन में आ जाओ,
तुम्हे भेंट सुना देंगे,
माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के……

माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के,
माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन

संग्रह