परिवर्तिनी एकादशी Date: मंगलवार, 22 सितम्बर 2026
परिवर्तिनी एकादशी आषाढ़ माह में शेष शैया पर निद्रा-मग्न भगवान विष्णु भादों की शुक्ल पक्ष की एकादशी को करवट बदलते हैं। इस एकादशी को “पद्मा एकादशी” या परिवर्तनी एकादशी भी कहते हैं। इस दिन लक्ष्मी पूजन करना श्रेष्ठ माना जाता है।