मेरे मन के मंदिर में बस तेरा ही नाम,
मेरे मन के मंदिर में गूंजे सुबह और शाम,
खाटूवाला श्याम मेरा खाटूवाला श्याम,
खाटूवाला श्याम मेरा खाटूवाला श्याम……

भिक्षुक बनकर कौन था आया कुछ ना समझ में आयी,
भेष बदल कर आये बाबा रह गयी मैं भरमाई,
मेरे लिए भूखे में बाबा बांटे सबको दसन,
खाटूवाला श्याम मेरा खाटूवाला श्याम,
खाटूवाला श्याम मेरा खाटूवाला श्याम……

कदम कदम पर लेने परीक्षा शायद भगवन आये,
उसकी लीला वोही जाने कोई समझ ना पाए,
मेरे लिए आचक में ईश्वर सबका रखे है ध्यान,
खाटूवाला श्याम मेरा खाटूवाला श्याम,
खाटूवाला श्याम मेरा खाटूवाला श्याम……

कलम अमन की करे साधना पूजा सुर में गाये,
खाटू वाले श्याम की मुरली सुर में सुर को मिलाये,
नंदू जी हैं साथ निभाए रखे है सुर का ध्यान,
खाटूवाला श्याम मेरा खाटूवाला श्याम,
खाटूवाला श्याम मेरा खाटूवाला श्याम……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

षटतिला एकादशी

शनिवार, 25 जनवरी 2025

षटतिला एकादशी
बसंत पंचमी

रविवार, 02 फरवरी 2025

बसंत पंचमी
जया एकादशी

शनिवार, 08 फरवरी 2025

जया एकादशी
माघ पूर्णिमा

बुधवार, 12 फरवरी 2025

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

सोमवार, 24 फरवरी 2025

विजया एकादशी
महा शिवरात्रि

बुधवार, 26 फरवरी 2025

महा शिवरात्रि

संग्रह