गुरु आरती (बाबा बंसी वाले जी)

गुरु आरती (बाबा बंसी वाले जी)

आरती कीजै श्री गुरुवर की,
परम पुरुष परमेश्वर जी की,
आरती कीजै श्री गुरुवर की,
परम पुरुष परमेश्वर जी की॥

निराकार साकार भी तुम हो,
इस जग का आधार भी तुम हो,
सोहम की झंकार भी तुम हो,
महिमा गावो सतगुरु जी की,
आरती कीजै श्री गुरुवर की,
परम पुरुष परमेश्वर जी की॥

सतगुरु मेरे ब्रह्मज्ञानी,
प्रकटे पूर्ण पुरुष अनामी,
करिए बारम्बार नमामी,
कर लो पूजा इस रहबर की,
आरती कीजै श्री गुरुवर की,
परम पुरुष परमेश्वर जी की॥

भक्तों के तुम हो रखवारे,
बिगड़े काज है सबके संवारे,
घट में सुंदर रूप सकारे,
करनी सेवा अर्चना गुरु की,
आरती कीजै श्री गुरुवर की,
परम पुरुष परमेश्वर जी की॥

इनकी पूजा-अर्चना कर लो,
आत्मज्ञान भंडारे भर लो,
शरणी आ कर भाग जगा लो,
नैया है यह भवसागर की,
आरती कीजै श्री गुरुवर की,
परम पुरुष परमेश्वर जी की॥

तन मन धन मैं तुझ पे वारता,
स्वास स्वास मैं तुझे पुकारता,
चरणदास हूं मैं सतगुरु का,
श्रद्धा से तेरी करूं आरती,
आरती कीजै श्री गुरुवर की,
परम पुरुष परमेश्वर जी की॥

तुम ही सतगुरु जगत आधार हो,
जीवन नैया तारणहार हो,
श्री चरणों से सदा प्यार हो,
डोर जुड़ी रहे जीवन भर की,
आरती कीजै श्री गुरुवर की,
परम पुरुष परमेश्वर जी की॥

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन
श्रावण पूर्णिमा

शनिवार, 09 अगस्त 2025

श्रावण पूर्णिमा
कृष्ण जन्माष्टमी

शनिवार, 16 अगस्त 2025

कृष्ण जन्माष्टमी
अजा एकादशी

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

अजा एकादशी

संग्रह