होली में गूँज रहा देखो रंगो का त्योहार,
हो भोले बाबा को रंगो, आज सब मिलकर के सारे……

हाथों में लाये है गुलाल मल के,
बाबा को रंग लगाओ मल के,
नंदी को संग में रंग लगाओ सब मिलके,
हो भोले, हो शंकर बाबा को रंगो, आज सब मिलकर के सारे……

रंग ऐसा रंगयो के छूटे ना,
भोले मिले है बड़े यतन से,
रंग लगा के फिर भंगिया भी पिलाना,
हो भोले, हो शंकर बाबा को रंगो, आज सब मिलकर के सारे……

कैलाश में होली की धूम मची है,
रंगो की एक दुनिया सजी है,
सब भक्त बाबा को रंग लगाए जाते है,
हो भोले, हो शंकर बाबा को रंगो, आज सब मिलकर के सारे……

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

Wednesday, 11 Sep 2024

राधा अष्टमी

संग्रह