तूने इतना दिया रे भोलेनाथ के गम सारे भूल गए……

तूने आंखे दी है जिसमे ज्योति दी है,
तेरे दर्शन करुंगी भोलेनाथ के गम सारे भूल गए,
तूने इतना दिया रे भोलेनाथ के गम सारे भूल गए……

तूने कान दिए जिसमे पर्दी दिया,
तेरी कथा सुनूंगी भोलेनाथ के गम सारे भूल गए,
तूने इतना दिया रे भोलेनाथ के गम सारे भूल गए……

तूने कंठ दिया जिसमे जिव्हा दी है,
तेरे भजन करुंगी भोलेनाथ के गम सारे भूल गए,
तूने इतना दिया रे भोलेनाथ के गम सारे भूल गए……

तूने हाथ दिए जिसमे बंधन दिया,
मैं तो दान करुंगी भोलेनाथ के गम सारे भूल गए,
तूने इतना दिया रे भोलेनाथ के गम सारे भूल गए…….

तूने पाँव दिए जिसमे बंधन दिया,
मैं तीर्थ करुंगी भोलेनाथ के गम सारे भूल गए,
तूने इतना दिया रे भोलेनाथ के गम सारे भूल गए……..

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह