गौरी गणराज तुम्हे पहले नमन करते है,
पहले पूजेंगे तुमको पहले याद करते है।।

जो भी दर पे तुम्हारे आता है,
झोली भरके खुशी से जाता है,
गाए महिमा तुम्हारी मिलके भजन करते है,
पहले पूजेंगे तुमको पहले…..

तेरी मूरत बड़ी लुभानी है,
मन मोहनी छबि सुहानी है,
तेरी सुंदर छबि का दर्शन सजन करते है,
पहले पूजेंगे तुमको पहले…..

दरबार निराला है तेरा जहां, बिगड़ी बनाई जाती है,
जो भी आता द्वार तुम्हारे, सरगम जलाई जाती है।।

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह