हां गणपति भप्पा आओ तुम रिधि सीधी संग में लाओ
आओ हमरे द्वारे घ्जानन्द मुश्क चढ़ कर आओ
हां गणपति भप्पा आओ तुम रिधि सीधी संग में लाओ

हर पूजन में जो तुम को मनाते
सब से पेहले तुम को ध्याते
उनके सारे कष्ट हटा के दुःख को मिटा के पूरण काज कराओ
हां गणपति भप्पा आओ तुम रिधि सीधी संग में लाओ

पार्वती के पुत्र हो प्यारे भोले नाथ है पिता तुम्हारे
सारे जग के तुम रखवारे विधन हरता कहलाओ
हां गणपति भप्पा आओ तुम रिधि सीधी संग में लाओ

भक्त तुम्हे सिंदूर लगाते
दही दूध से इशनान कराते
फूलो की माला को पेहन के मोदक भोग लगाओ
हां गणपति भप्पा आओ तुम रिधि सीधी संग में लाओ

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह