जय जय जय गणराज जी, मेरे पूरे करना काज जी – 2
जय जय जय गणराज, जय जय जय महाराज -2
जय जय जय गणराज जी, मेरे पूरे करना काज जी – 2

  1. पान चढाउं फूल चढाउं, लड्डूवों का तुम्हें भोग लगाउं-2
    सफल कीजो काज -2, सफल कीजो काज जी ,
    तेरी जय होवे महाराज जी, जय जय जय…….
  2. रिधि सिधि शुभ लाभ के दाता, तुम हो सबके भाग्य विधाता -2
    भक्तों की रखना लाज – 2, भक्तों की रखना लाज जी,
    तेरी जय होवे महाराज जी, जय जय जय…….
  3. यह दास करे ध्यान तुम्हारा, हर पल तुमने दिया सहारा -2
    मैं हूँ तेरा दास – 2, मैं हूँ तेरा दास जी ,
    तेरी जय होवे गणराज जी, जय जय जय…….

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

Wednesday, 11 Sep 2024

राधा अष्टमी

संग्रह