माता है गौरा पिता है महेश

माता है गौरा पिता है महेश,
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश….

तेज तुम्हारा चम चम चमके,
हे गणराजा दम दम दमके,
जैसे गगन में चमके दिनेश,
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश….

हे सुखदायक विघ्न हरईया,
हे गणनायक विघ्न हरईया,
मेरे भी स्वामी काटो कलेश,
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश…..

पाप भर से धरती उवारों,
हे लंबोदर पृथ्वी उवारो,
अर्जी लगा रहे तुमसे यह शेष,
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

योगिनी एकादशी

शनिवार, 21 जून 2025

योगिनी एकादशी
देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी

संग्रह