जबसे देखी सूरत मैंने महाकाल की,
दुनिया बदल ही गयी,
दुनिया बदल ही गयी,
ओ जबसे देखी सूरत मैंने महाकाल की,
दुनिया बदल ही गयी, दुनिया बदल ही गयी,
दुनिया बदल ही गयी, दुनिया बदल ही गयी……….

उज्जैन की धरती पे बसे महाकाल है,
देते सहारा सबको वो कालों के काल है,
है पायी भस्मि जबसे मैंने महाकाल की,
दुनिया बदल ही गयी, दुनिया बदल ही गयी,
दुनिया बदल ही गयी, दुनिया बदल ही गयी……..

शिवरात्रि का पर्व है, उज्जैन धाम है,
हर एक भगत की ज़ुबा पे महाकाल है,
हो करके भक्ति शिव शंकर और पार्वती की,
दुनिया बदल ही गयी, दुनिया बदल ही गयी…..

जब उज्जैन मैं जाऊँ, दर्शन तेरा मैं पाऊँ,
सब कष्टों को भुलाकर, सुख संतोष कमाऊ…..

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

Wednesday, 11 Sep 2024

राधा अष्टमी

संग्रह