तेरी जय होवे हे गोरी के लाला,
दीन मेरी दूर करो हे गोरी के लाला…..

शुभ कारज में तुमहे जो मनाता,
काम नीर विघन पूरा हो जाता,
अगर देव तुम मुशक वाहन,
वीगन हरो दुःख दूर करो,
हे गोरी के लाला…..

रिधि सीधी के तुम ही हो दाता,
जो ध्यावे वांचित फल पाता,
इक दंत लम्बोदर गजानन विघ्न हरो दुःख दूर करो,
हे गोरी के लाला….

सुर नर मुनि तेरो करे वंदन,
ध्वज वदन मनोहर गोरी सूत नंदन,
दीनो के तुम दीं दयाला,
विघन हरो दुःख दूर करो,
हे गोरी के लाला….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह