कोई ना साथी कोई ना संगी,
मेरा सब कुछ आप बजरंगी,
तेरे सहारे है जीवन की नैया,
पार लगा दे बजरंगी खबैया,
पार लगा दे बजरंगी खबैया…..

प्रेम से बोलो जय श्री राम,
प्रेम से बोलो जय हनुमान,
प्रेम से बोलो जय हनुमान,
प्रेम से बोलो जय श्री राम…..

भक्तजनों के तुम हो प्यारे,
मन्नत पूरी करते हो हमारे,
रोजना लेने से तेरा नाम,
बन जाते हैं बिगड़े काम,
लागे न साढ़ेसाती और ढैया,
पार लगा दे बजरंगी खबैया…..

प्रेम से बोलो जय श्री राम,
प्रेम से बोलो जय हनुमान,
प्रेम से बोलो जय हनुमान,
प्रेम से बोलो जय श्री राम…..

तेरे दर के सिवा कहाँ मैं जाउँ,
तेरी भक्ति से श्रीराम को पाऊँ,
देखो मुस्कुरा रही सीता मैया,
पार लगा दे बजरंगी खेबैया,
पार लगा दे बजरंगी खेवैया……..

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह