सारे जगत में कोई नहीं है ऐसा देव महान,
जय हो पवन पुत्र हनुमान,
संकट मोचन बन के करते भक्तों का कल्याण,
जय हो पवन पुत्र हनुमान जय हनुमान जय हनुमान…………

भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर के नाम से,
दुख और संकट दूर ही रहते हनुमान के धाम से,
राम दूत अतुलित बालधारी, केसरी की संतान,
जय हो पवन पुत्र हनुमान……….

बज़्र देह सिंदूर सुसज्जित……. शंभू के अवतारी,
मंगल के दिन जन्म लियो है सदा ही मंगलकारी,
भक्तों जनों के बांटे हरदम खुशियों के वरदान,
जय हो पवन पुत्र हनुमान………

हनुमान का नाम जगत सबके काज बनाए,
जब जब डोले जीवन नैया हनुमात पार लगाए,
अंतर्यामी जग के स्वामी दाता दया निधान,
जय हो पवन पुत्र हनुमान………

पर उपकारी सदा सहाई…. लीला है अपरंपार,
हनुमान के बिना किसी का होता नहीं उद्धार,
चुटकी बजा के कर देते हैं सभी काम आसान,
जय हो पवन पुत्र हनुमान,
संकट मोचन बन के करते भक्तों का कल्याण,
जय हो पवन पुत्र हनुमान जय हनुमान जय हनुमान……….

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह