जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम

( साँस आती है साँस जाती है,
सिर्फ मुझको है इंतजार तेरा,
आंसुओ की घटाए पि पि के,
अब तो कहता है यही प्यार मेरा। )

जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम,
एक मुलाकात जरुरी है मोहन….

तेरी चाहतो ने ये क्या गम दिया,
तेरी भक्ति में यु दिवाना हुआ,
ज़माने ने मुझको बेगाना किया,
दीवाना तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है,
खडा हु तेरे द्वार पे ना होश ना ख्याल है,
खडा हु तेरे द्वार पे ना होश ना ख्याल है,
एक मुलाकात जरुरी है मोहन,
जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम…….

मेरे साथ में रो रहा आसमान,
मेरा श्याम खोया है जाने कहा,
उसे ढूंडता मै यहाँ से वहा,
दर्शन की मुझे प्यास है जीवन कि यही आस है,
मै कितना मजबूर हु ये कैसा इम्तेहान है,
मै कितना मजबूर हु ये कैसा इम्तेहान है,
एक मुलाकात जरुरी है मोहन,
जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम……

मेरी आँखों में जले तेरे चाहत के दिए,
कितना बेचैन हु मै श्याम से मिलने के लिए,
मेरे बिछड़े दिलबर तू जो एक बार मिले,
चैन आ जाये मुझे जो तेरा दीदार मिले,
मेरे सांवरे बता दे मुझे,
हुयी क्या खता बता दे मुझे,
करू अब मै क्या बता दे मुझे,
मेरे श्याम से मिला दे मुझे,
कही ना अब सुकून है कही ना अब करार है,
मिलेगा मेरा सांवरा मुझे तो ऐतबार है,
एक मुलाकात जरुरी है मोहन,
जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

इंदिरा एकादशी

बुधवार, 17 सितम्बर 2025

इंदिरा एकादशी
घटस्थापना पूजा

सोमवार, 22 सितम्बर 2025

घटस्थापना पूजा
दशहरा

गुरूवार, 02 अक्टूबर 2025

दशहरा
पापांकुशा एकादशी

शुक्रवार, 03 अक्टूबर 2025

पापांकुशा एकादशी
अश्विन पूर्णिमा

मंगलवार, 07 अक्टूबर 2025

अश्विन पूर्णिमा
करवा चौथ

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

करवा चौथ

संग्रह