शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये,
शेरावालिये.. माँ ज्योता वालिये,
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये ||

ज्योति माँ जगा के तेरी आस यह लगाई है,
जिन का ना कोई उनकी तुही सहाई है,
रौशनी अंधेरो में दिखा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होक आजा शेरावालिये
शेरावालिये माँ ज्योता वालिये..

राखिओ माँ लाज इन अखियो के तारों की,
डूबने ना पाए नैया हम बेसहारो की,
नैया को किनारे पे लगा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ लाटां वालिये..

सच्चे दिल से धयाणु जी ने जब था बुलाया माँ,
कटा हुआ शीश तूने घोड़े का लगाया माँ,
भगतों की आन को बचा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योता वालिये ||

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह