आये हैं राम मेरे राम राम,
आये हैं राम मेरे राम राम,
आये हैं राम मेरे राम राम,
आये हैं राम मेरे राम राम………

कितनी बरस रहे,
दूर वो घर से,
जिनके दर्श को,
नैना तरसे,
देश ये सारा,
कहने को उनका,
पर ना मिला,
एक भूमि का तिनका,
समय का पहिया,
घूम गया फिर,
पहुंचा अयोध्या,
उनका नाम………

आये राम मेरे राम मेरे राम,
आये राम मेरे राम मेरे राम,
आये राम मेरे राम मेरे राम,
आये राम मेरे राम मेरे राम………

दीप जलाओ,
मंगल गाओ,
नाम जपो सब,
सुबह शाम,
राह में प्रेम की,
फूल सजाओ,
मिलकर बोलो,
जय सियाराम,
खत्म हुई,
वनवास की अवधी,
अपने घर में आये राम………

आये राम मेरे राम मेरे राम,
आये राम मेरे राम मेरे राम,
आये राम मेरे राम मेरे राम,
आये राम मेरे राम मेरे राम………

गंदगी नदिया से धो पावन,
आई शीला है शालिग्राम,
उसमे बसे हैं दशरथ नंदन,
कौशल्या मां के श्री राम,
खत्म हुई,
वनवास की अवधी,
अपने घर में आये राम………

आये राम मेरे राम मेरे राम,
आये राम मेरे राम मेरे राम,
आये राम मेरे राम मेरे राम,
आये राम मेरे राम मेरे राम……

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह