धुन- मेरे घर के आगे साईं नाथ

हे कौशल नंदन राम, तेरा मंदिर मिल जाए ll
जब द्वार तेरे आऊँ, तेरा दर्शन मिल जाए* ll
हे कौशल,,, जय हो lll नंदन राम,,,,,,,,,,,,,,,,,,
^
हर शाम सवेरे मैं, तेरे मंदिर में आऊँ l
तेरी पूजा करके तो, तेरी आरती मैं गाऊँ ll
जब, भजन करूँ तेरा, रस कानों में घुल जाए l
जब द्वार तेरे आऊँ, तेरा दर्शन मिल जाए* l
हे कौशल,,, जय हो lll नंदन राम,,,,,,,,,,,,,,,,,,
^
श्री राम भक्त हनुमान, तोहे प्रणाम करूँ l
तेर चरणों में रहकर, कोई ऐसा काम करूँ ll
तेरी, सेवा में रहकर, मेरी किस्मत खुल जाए l
जब द्वार तेरे आऊँ, तेरा दर्शन मिल जाए* l
हे कौशल,,, जय हो lll नंदन राम,,,,,,,,,,,,,,,,,,
^
तेरे भक्तों की सेवा कर, जीवन को सफ़ल करूँ l
तेरी महिमा को गा कर, मैं उस पे अम्ल करूँ ll
तेरा, यह भक्त भी, तेरे मंगल गुण गाए l
जब द्वार तेरे आऊँ, तेरा दर्शन मिल जाए* l
हे कौशल,,, जय हो lll नंदन राम,,,,,,,,,,,,,,,,,,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

दुर्गा अष्टमी

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

दुर्गा अष्टमी
महा नवमी

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

महा नवमी
दशहरा

शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

दशहरा
पापांकुशा एकादशी

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

पापांकुशा एकादशी
कोजागर लक्ष्मी पूजा

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

कोजागर लक्ष्मी पूजा
अश्विन पूर्णिमा

गुरूवार, 17 अक्टूबर 2024

अश्विन पूर्णिमा

संग्रह