बिगड़ी किस्मत को बनाता भोला भंडारी मेरा

भोला भंडारी मेरा वह शंकर कैलाशी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता भोला भंडारी मेरा…..

दुनिया की हर एक नजर पर शिव शंकर का राज है,
सूखे फूलों को खिलाता भोला भंडारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता भोला भंडारी मेरा…..

कालों का भी कॉल जिसको पूजता संसार है,
रोतो को पल में हसाता भोला भंडारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता भोला भंडारी मेरा…..

हाथ में डमरू माथे पर चंदा जटा में बहती है गंगा,
नंदी पर आसन जमाता भोला भंडारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता भोला भंडारी मेरा…..

सबको देता महल खजाना डमरु वाला प्यार से,
मेरी किस्मत को चमकाता भोला भंडारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता भोला भंडारी मेरा…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

योगिनी एकादशी

शनिवार, 21 जून 2025

योगिनी एकादशी
देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी

संग्रह