हर जन्म तेरा होके रहूं शंकरा,
तूं चाहें वहीं मैं करुं शंकरा,
हर जन्म तेरा होके रहूं शंकरा…..

मैं कही भी रहू काम कुछ भी करुं,
काम कुछ भी करुं काम कुछ भी करुं,
तेरे चरणों का वंदन मैं करता हूं,
वंदन करता रहूं वंदन करता रहूं,
नाम हर पल तेरा मैं जपूं शंकरा,
हर जन्म तेरा होके रहूं शंकरा…..

तेरे चरणों का चरणामृत मिलता रहे,
मिलता रहे चरणामृत मिलता रहे,
जीवन तेरी रजा में मेरा चलता रहे,
जीवन चलता रहे जीवन चलता रहे,
तूं खुशी दे या ग़म मैं सहूं शंकरा,
हर जन्म तेरा होके रहूं शंकरा……

जब अनाड़ी की आएगी अंतिम घड़ी,
तब मेरे साथ ना हो कोई गड़बड़ी,
ना कोई गड़बड़ी ना कोई गड़बड़ी,
राख बन गंगाजल में बहूं शंकरा,
हर जन्म तेरा होके रहूं शंकरा……

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह