तर्ज – कहीं दीप जले कहीं दिल

हरिओम नमः शिवाय,
हरिओम नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरिओम नमः शिवाय…….

मेरी टेर सुनो त्रिपुरारी,
अब तो लो खबर हमारी,
तेरे द्वार पे हम है आये,
तेरे द्वार पे हम है आये,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरिओम नमः शिवाय…….

तेरी जटा में गंग बिराजे,
माथे पे चँदा साजे,
और डम डम डमरू बजाये,
और डम डम डमरू बजाये,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरिओम नमः शिवाय……

तेरी लीला सबसे नियारी,
जिसे जाने दुनिया सारी,
तेरी महिमा वर्णी ना जाये,
तेरी महिमा वर्णी ना जाये,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरिओम नमः शिवाय…….

बाबा अंग विभूति रमाये,
नित भांग धतूरा खाये,
श्री राम का ध्यान लगाये,
श्री राम का ध्यान लगाये,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरिओम नमः शिवाय…..

ये ‘पवन’ तेरा गुण गाये,
तेरे चरणों में शीश नवाये,
गुणगान करे चित लाये,
गुणगान करे चित लाये,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
हरिओम नमः शिवाय,
हरिओम नमः शिवाय…….

Author: संजय मित्तल

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापमोचनी एकादशी

मंगलवार, 25 मार्च 2025

पापमोचनी एकादशी
चैत्र नवरात्रि

रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्रि
गुड़ी पड़वा

रविवार, 30 मार्च 2025

गुड़ी पड़वा
उगादी

रविवार, 30 मार्च 2025

उगादी
चेटी चंड

सोमवार, 31 मार्च 2025

चेटी चंड
राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी

संग्रह