करले तू शिव की भक्ति

करले तू शिव की भक्ति,
तेरे कौन काम आयेंगा,
ना दुनिया साथ जाएगी,
ना फोन काम आयेगा……….

तेरा पूरा शरीर रो रो के मर जायेगा,
तू दिल की बात किसी से ना कह पायेगा,
धन दौलत महा शौहरत से चाहकर भी तू,
खुद अपने आप को महसूस ना कर पायेगा,
ना एफ डी काम आएगी ना लोन काम आयेगा,
ना दुनिया साथ जाएगी ना फोन काम आयेगा………

यही सच्चाई है जीवन के आखरी पल की,
तुझे याद आएगी घडिया तेरे बीते कल की,
चाह कर साथ ना दे पायेगा तेरा कोई,
शिव की भक्ति ही काम आएगी बीते पल की,
भक्ति के मीठे पल का तुझे मौन याद आयेगा,
ना दुनिया साथ जाएगी ना फोन काम आयेगा……

अभी भी वक्त है शिव को बसा ले तू मन में,
कोई भी कुछ ना पा सका है इस जीवन में,
महा ज्ञानी महादानी तू है भोले शंकर,
मांग करभिक में भक्ति को भर लू दामन में,
जो तू साथ देगा ओ कौन दे पायेगा,
ना दुनिया साथ जाएगी ना फोन काम आयेगा…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

योगिनी एकादशी

शनिवार, 21 जून 2025

योगिनी एकादशी
देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी

संग्रह