कोई जाकर भोले को मना के लाओ रे,
मना के लाओ रे बुला के लाओ रे……

भोले को प्यारा है माथे पे चंदा,
माथे पे चंदा लगा के लाओ रे,
मना के लाओ रे बुला के लाओ रे….

भोले को प्यारी है नागों की माला,
नागो की माला पहना के लाओ रे,
मना के लाओ रे बुला के लाओ रे….

भोले को प्यारा है त्रिशूल में डमरू,
डम डम डमरू बजा के लाओ रे,
मना के लाओ रे बुला के लाओ रे….

भोले को प्यारी है बाघम्बर छाया,
बाघम्बर छाया पहना के लाओ रे,
मना के लाओ रे बुला के लाओ रे….

भोले को प्यारा है गणपति लाला,
गणपति को साथ में बुला के लाओ रे,
मना के लाओ रे बुला के लाओ रे….

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह