हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई सबकी यही पुकार है,
सबकी यही पुकार है,
सबकी यही पुकार है,
दुनिया में महाकाल प्रभू की सबसे बड़ी सरकार है,
महाकाल की जय जय कार है,
भोले बाबा की जय जय कार है,
महाकाल की जय जय कार है,
भोले बाबा की जय जय कार है…….

दुनिया में महाकाल प्रभु की सबसे बड़ी सरकार है,
महाकाल की जय जय कार है,
भोले बाबा की जय जय कार है,
महाकाल की जय जय कार है,
भोले बाबा की जय जय कार है……

स्वर्ग से बड़कर मेरे लिए महाकाल तेरा दरबार है,
महाकाल तेरा दरबार है,
स्वर्ग से बड़कर मेरे लिए महाकाल तेरा दरबार है,
सच केहता हूं इस दुनियां में बस तुमसे ही प्यार हे,
महाकाल की जय जय कार है,
भोले बाबा की जय जय कार है,
महाकाल की जय जय कार है,
भोले बाबा की जय जय कार है……

सर पे जिसके हाथ हो शिव का उसका बेड़ा पार है,
उसका बेड़ा पार है,
उसका बेड़ा पार है,
सर पे जिसके हाथ हो शिव का उसका बेड़ा पार है,
भोले करदे जिसपे पर किरपा उसका शुखी संसार है,
महाकाल की जय जय कार है,
भोले बाबा की जय जय कार है,
महाकाल की जय जय कार है,
भोले बाबा की जय जय कार है……

कालो के महाकाल तुम्ही हो देवो के महादेव हो,
देवो के महादेव हो,
देवो के महादेव हो,
कालो के महाकाल तुम्ही हो देवो के महादेव हो,
उज्जैन के महाराजा हो तुम सब में देव महान हो,
महाकाल की जय जय कार है,
भोले बाबा की जय जय कार है,
महाकाल की जय जय कार है,
भोले बाबा की जय जय कार है,
कालो के महाकाल तुम्ही हो देवो के महादेव हो….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह