महाकाल की शादी है

आज महाकाल की शादी है-2 ,
गौरी मैया बनी दुल्हनिया ,
सजे बाराती हैं ,
आज महाकाल की शादी है।-2

दिन है खूबसूरत, बड़ा शुभ लग्न मुहूर्त,
देखो क्या जब सजे हैं,
भोले के सारे भगत-2,
खुशी से झूमें हैं सब,मिला गौरी को शंकर,
कैसे संजोग मिले हैं ,गौरी को मिल गया भोला,हो हो हो…….
मैया गौरी से मेरे भोले नाथ की शादी है;
आज महाकाल की शादी है।-2

डमा – डम डमरू बाजे,
भोले के साथी नाचे;
गगन से फूल बरसे, चांद दर्शन को आए -2
सारे देवता मिलकर के, भोले बाबा को सजाये,
भोला नंदी पर चढ़ के, गौरी को लेने आए,हो हो हो….
मां हरसिद्धि से मेरे महाकाल की शादी है,
आज महाकाल की शादी है।-2

श्लोक – अकाल मृत्यु वह मरे जो कर्म करे चांडाल का काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का जो भक्त हो महाकाल का जो भक्त हो महाकाल।

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा
योगिनी एकादशी

शनिवार, 21 जून 2025

योगिनी एकादशी
देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी

संग्रह