महाकाल की नगरी में, महाकाल की नगरी में,
आया तेरा दीवाना…
मुझे अपनी शरण रख लो, महाकाल शरण रख लो,
दिल कहता है दीवाना…
महाकाल की नगरी में ………

हर पल मेरी किस्मत में दर्शन हो इसी दर के,
छूटा है ना छूटेगा तेरे दर पे आना जाना,
मैं हु तेरा दीवाना महाकाल का दीवाना
मैं हु तेरा दीवाना महाकाल का दीवाना…..

( शेर- दर्द सह कर भी, तेरा नाम लिए जाते है,
तेरे दीवाने तुझे याद किए जाते है,
तुम दर्शन दो ना दो दर्शन तेरी इच्छा भोले,
हम तो हर पल तेरी चौखट पे चले आते है॥ )

बस इतनी कृपा करना बाबा मेरे शिव शंकर,
जब जान मेरी निकले तुम सामने आजाना,
मैं हु तेरा दीवाना महाकाल का दीवाना….

( शेर – मेरे मन में भोलेनाथ, तेरा नाम चल रहा हो,
मेरे सामने हो तुम ओर मेरा दम निकल रहा हो॥ )

दुख दर्द के मारो से, मेरा एक मशवरा है,
ये दीवानों की नगरी है, एक बार चले आना,
मैं हु तेरा दीवाना महाकाल का दीवाना….

( शेर – आओ दिखाऊं कैसी, ये उज्जैन नगरी है,
जहा पर रात दिन बाबा तेरी कृपा बरसती है॥ )

( शेर- मुझे बाबा ये बता दो, वो नजर कोन सी हैं,
जिसे पाकर सारी दुनिया, तेरे दर पे झूमती हैं॥ )

मैं हु तेरा दीवाना महाकाल का दीवाना….


Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह