त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनॆत्रं च त्रियायुधं।
त्रिजन्म पापसंहारम् बिल्वंपत्रम शिवार्पणं॥

मैं देखो उज्जैन नगरी आया,
संग कावड़ भी भरकर लाया,
भोलेनाथ,,
मैं देखो उज्जैन नगरी आया,
संग कावड़ भी भरकर लाया,
भोलेनाथ…….

(ओ बाबा…..)
मैं देखो उज्जैन नगरी आया,
संग कावड़ भी भरकर लाया
मैं देखो उज्जैन नगरी आया,
संग कावड़ भी भरकर लाया,
ओ बाबा करदो कृपा मुझपे आज,
ओ बाबा करदो कृपा मुझपे आज,
ओ बाबा करदो कृपा मुझपे आज,
जब -जब सावन आए,
भक्त कावड़ ले आए,
कावड़ का जल चढ़ाएं,
ओ बाबा…….
की देखो जब जब सावन आए,
भक्त कावड़ भी लेकर आए,
ओ बाबा करदो कृपा महाकाल,
ओ बाबा करदो कृपा महाकाल,
ओ बाबा करदो कृपा महाकाल…..

जब जब ध्यान लगाऊ,
शिव शिव जपते जाऊ,
आपका दर्शन पाऊं,
ओ शंभू……
मैं जब जब तेरा ध्यान लगाऊं,
शिव शिव शिव में जपते जाऊ,
ओ शंभू आपका ही दर्शन पाऊं,
ओ शंभू आपका ही में हो जाऊ,
ओ शंभू आपका ही में हो जाऊ….

मैं देखो उज्जैन नगरी आया,
संग कावड़ भी भरकर लाया,
मैं देखो उज्जैन नगरी आया,
संग कावड़ भी भरकर लाया,
ओ बाबा करदो कृपा मुझपे आज,
ओ बाबा करदो कृपा भोलेनाथ,
ओ बाबा करदो कृपा भोलेनाथ….

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह