मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो,
मैं तुम्हे मनाने आयी हूँ,
मेरी बिगड़ी बना दोगे बाबा,
मैं तुम्हे मनाने आयी हूँ,
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो…….

मेरे भोले तुम बड़े दानी हूँ,
महादानी हो वरदानी हो,
देवो के देव महादेव तुम्हे मैं शीश झुकाने आयी हूँ,
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो…….

भक्तो के तुम रखवाले हो,
कष्टों को मिटाने वाले हो,
तुम दया के सागर हो भोले,
मैं शरण तुम्हारी आयी हु,
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो…….

भोले बाबा तुम्हे है भंग प्यारा,
तन भस्म रमाते हो न्यारा,
कहे बिटिया प्रियंका चरणों में,
बाबा तुम्हे मनाने आयी हु,
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

दुर्गा अष्टमी

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

दुर्गा अष्टमी
महा नवमी

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

महा नवमी
दशहरा

शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

दशहरा
पापांकुशा एकादशी

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

पापांकुशा एकादशी
कोजागर लक्ष्मी पूजा

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

कोजागर लक्ष्मी पूजा
अश्विन पूर्णिमा

गुरूवार, 17 अक्टूबर 2024

अश्विन पूर्णिमा

संग्रह