मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो मैं तुम्हे मनाने आयी हूँ

मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो,
मैं तुम्हे मनाने आयी हूँ,
मेरी बिगड़ी बना दोगे बाबा,
मैं तुम्हे मनाने आयी हूँ,
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो…….

मेरे भोले तुम बड़े दानी हूँ,
महादानी हो वरदानी हो,
देवो के देव महादेव तुम्हे मैं शीश झुकाने आयी हूँ,
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो…….

भक्तो के तुम रखवाले हो,
कष्टों को मिटाने वाले हो,
तुम दया के सागर हो भोले,
मैं शरण तुम्हारी आयी हु,
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो…….

भोले बाबा तुम्हे है भंग प्यारा,
तन भस्म रमाते हो न्यारा,
कहे बिटिया प्रियंका चरणों में,
बाबा तुम्हे मनाने आयी हु,
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो…….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

योगिनी एकादशी

शनिवार, 21 जून 2025

योगिनी एकादशी
देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी

संग्रह