मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मैने तेरी कृपा से,
सीखा है दु:ख सुख सेहना……

हाँ तू बिन बोले सब देता,
बदले में कुछ भी ना लेता,
तेरी कृपा हम पर बरसे,
तुझसे मिलने को हम तरसे,
तेरे दर आके आये चैना,
तेरे दर आके आये चैना,
हो जपता रहूँ बाबा,
तेरी माला मेरी गहना,
मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मैने तेरी कृपा से,
सीखा है दु:ख सुख सेहना……

जो भी है तेरा है,
कुछ भी ना मेरा है,
बिन तेरे कुछ भी नहीं,
तेरी मैं दुनिया में,
देखूँ जहाँ भी,
तो पता हूँ तुझको वहीँ,
मेरी करे रखवाली शम्भु,
तुन्ने है संभाली शम्भु,
किश्ती मेरी कभी डूबे ना,
हो दीप फतेह तेरा हुआ,
दूर अँधेरा हुआ,
तेरे नाम वाला दिया बुझे ना,
हो तेरे रंग वाला चोला पहना,
तेरे रंग वाला चोला पहना,
तुन्ने ही बनायी दुनिया,
तेरी दुनिया का क्या कहना,
मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मैने तेरी कृपा से,
सीखा है दु:ख सुख सेहना…..

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह