कह देना शेराँवाली से

धुन-दिल लूटने वाले जादूगर
कह देना, शेराँवाली से,
तेरे द्वार पुजारी आया है ll
तेरे द्वार, पुजारी आया है ,
तेरे द्वार, पुजारी आया है ll
कह देना, शेराँवाली से………

ना थाली, है ना, लोटा है,
वोह तो, हाथ में, कलशा लाया है ll
वोह तो, हाथ में, कलशा लाया है,
तेरे द्वार, पुजारी आया है ll
कह देना, शेराँवाली से………….F

ना रौली, है ना, मौली है
वोह तो, फूलों की, माला लाया है ll
वह तो, फूलों की, माला लाया है,
तेरे द्वार, पुजारी आया है ll
कह देना, शेराँवाली से………..F

ना लड्डू, है ना, पेड़ा है,
वोह तो, हलवा, पूरी लाया है ll
वह तो, हलवा, पूरी लाया है,
तेरे द्वार, पुजारी आया है ll
कह देना, शेराँवाली से………..F

ना चुन्नरी, है ना, चोला है,
वोह तो, श्रद्धा की, भेंट लाया है ll
वोह तो, श्रद्धा की, भेंट लाया है,
तेरे द्वार, पुजारी आया है ll
कह देना, शेराँवाली से……….F

ना बिंदियाँ, है ना, चूड़ा है,
वोह तो, दरस मईया का, करने आया है ll
वोह तो, दरस मईया का, करने आया है,
तेरे द्वार, पुजारी आया है ll
कह देना, शेराँवाली से……….F

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह