आला रे आला गणपति आला लगा लो सब जय कारा,
शंकर जी और पार्वती के है जो राज दुलारा
पेहले पूजा जो पाते है गणेश जी लम्बोदर
विघन को सभ के हरते है दया है जिसके ऊपर
लगे गगन में जैकारा
आला रे आला गणपति आला लगा लो सब जय कारा,

आठ सीधी नो निधि के दाता दुःख को हरने वाले
पेहले आमन्त्र तुम को करते तुम हो भोले भाले
देव् मानव परोहित साधू पेहले तुम्हे मनाते
जैसे तुम्हारा नाम गजानंद वैसी किरपा बरसाते
सकल जगत ब्रह्मांड में तुम को माने सब संसारी
मोदक लड्डू तुम को भाये करते मुश्क की सवारी
इक दंत दया वन्ता नाम तुम्हारा प्यारा
आला रे आला गणपति आला लगा लो सब जय कारा,

तुम हो दयालु किरपालु सब की बिगड़ी बना दो
संकट है संसार में स्वामी उसको दूर भगा दो
तुम को अन्तर्यामी ग्यानी तुम से क्या है छुपाना
आज सभी तुम को है पुकारे दूर करो कोरोना
आपनी आशीष बरसादो तुम सब के दुःख को हर लो
मंगल मूर्ति मंगल करनी शरण में अपने रखलो
दुःख हरता सुख करता संकट से तुम तारो
आला रे आला गणपति आला लगा लो सब जय कारा,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी
कामदा एकादशी

मंगलवार, 08 अप्रैल 2025

कामदा एकादशी
हनुमान जयंती

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

हनुमान जयंती
चैत्र पूर्णिमा

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

चैत्र पूर्णिमा
वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी

संग्रह