आये हैं गणेश जी सज धज के

आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के……

लड्डूओं का तुम्हे भोग है भाता,
मूषक के असवार हो,
जो भी सच्चे मन से पूजे,
करते बेड़ा पार हो,
देवो में तुम देव निराले,
देवो में तुम देव निराले,
पूजे तुम्हे जहान हैं,
आये हैं गणेश जी,
जय हो जय हो जय हो,
आये हैं गणेश जी, जय हो,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के…….

रिद्धि सिद्धि शुभ लाभ के दाता,
शिव गौरा के लाल हो,
सबके संकट हरने वाले,
पूर्ण करते काज हो,
देव दिनेश की विनती सुनलो,
देव दिनेश की विनती सुनलो,
गावे सुबह और शाम है,
आये हैं गणेश जी,
जय हो जय हो जय हो,
आये हैं गणेश जी, जय हो,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के……

आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

योगिनी एकादशी

शनिवार, 21 जून 2025

योगिनी एकादशी
देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी

संग्रह