गणपति राखो मेरी लाज

( सदा भवानी दाहिनी, सिद्धि करे गणेश,
पांचो देव रक्षा करें, ब्रह्मा विष्णु महेश l )

“गणपति राखो, मेरी लाज” ll
*पूर्ण कीजो, मेरे काज xll,,,
“गणपति राखो, मेरी लाज” ll -ll

सदा रहे खुशहाल, गणपति लाल, जो प्रथमें “तुम्हे ध्याए” l
रिद्धि सिद्धि के दाता, ओ भाग्य विधाता, वो तुमसे “सब कुछ पाए” ll
*विनती सुनलो, मेरी आज, xll,,,
“गणपति राखो, मेरी लाज”
*हो पूर्ण कीजो, मेरे काज xll,,,
“गणपति राखो, मेरी लाज”

कभी ना टूटे आस, मेरा विश्वाश, मैं आया “शरण तुम्हारी” l
हे शम्भू कैलाश, प्रभु कृपाल,
तेरी है “महिमा न्यारी”* ll
*तेरी दया का, मैं मोहताज, xll,,,
“गणपति राखो, मेरी लाज”
*पूर्ण कीजो, मेरे काज xll,,,
“गणपति राखो, मेरी लाज”

मूर्ख को दे ज्ञान, सभा में मान, हो निर्बल “भी बलशाली” l
गौरी पुत्र प्यारे, जगत से न्यारे है तेरी “शान निराली” ll
*तीन लोक में, तुमरा राज़, xll,,,,
“गणपति राखो, मेरी लाज”
*हो पूर्ण कीजो, मेरे काज xll,,,
“गणपति राखो, मेरी लाज”

जिसके सर पे हाथ, हो तेरा नाथ, उसे फिर “कैसा डर है” l
जपे जो तेरा नाम, सुबह और शाम, तो उसका “नाम अमर है” ll
*सब देवों के, तुम सरताज, xll,,,
“गणपति राखो, मेरी लाज”
*हो पूर्ण कीजो, मेरे काज xll,,,
“गणपति राखो, मेरी लाज”

Author: अनिलरामूर्तिभोपाल

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

षटतिला एकादशी

शनिवार, 25 जनवरी 2025

षटतिला एकादशी
बसंत पंचमी

रविवार, 02 फरवरी 2025

बसंत पंचमी
जया एकादशी

शनिवार, 08 फरवरी 2025

जया एकादशी
माघ पूर्णिमा

बुधवार, 12 फरवरी 2025

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

सोमवार, 24 फरवरी 2025

विजया एकादशी
महा शिवरात्रि

बुधवार, 26 फरवरी 2025

महा शिवरात्रि

संग्रह