देवों के देव गजानन, महिमा तेरी अपार,
तेरी कृपा हो जाए जो देवा,
बन जाऊं कलाकार,
हे देवों के देव गजानन…..

पहले पूजे जाते भगवन,
जाने सब संसार,
करते सब के बारे न्यारे,
लीला अपरंपार,
तेरा नाम जो ध्यावे देवा,
सुखी हो वो घरबार,
हे देवों के देव गजानन…..

तेरी शरण में जो भी आए,
बेवस और लाचार,
मनवांछित फल उनको दे के,
करते हो उद्धार,
भक्तों जीवन सफल बनाओ,
कर लो सुखी परिवार,
हे देवों के देव गजानन…..

हम भक्तों को सिद्धि दायक,
दो ऐसा वरदान,
सुर और ताल से मैं ना भटकूं,
झुमके करूं गुणगान,
भजन अमर कर दो मेरे देवा,
सुन लो मेरी पुकार,
हे देवों के देव गजानन…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

जया एकादशी

शनिवार, 08 फरवरी 2025

जया एकादशी
माघ पूर्णिमा

बुधवार, 12 फरवरी 2025

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

सोमवार, 24 फरवरी 2025

विजया एकादशी
महा शिवरात्रि

बुधवार, 26 फरवरी 2025

महा शिवरात्रि
आमलकी एकादशी

सोमवार, 10 मार्च 2025

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

गुरूवार, 13 मार्च 2025

होलिका दहन

संग्रह