जरा इतना बता दो गणराज,
तेरा सुड सुडाला मुखड़ा क्यों॥

माता ने दर पे खड़ा किया,
आने ना पाए कोई यहां,
मैं बन गया पहरेदार,
तेरा सूड सुनाला मुखड़ा क्यों,
जरा इतना बता दो गणराज,
तेरा सुड सुडाला मुखड़ा क्यों॥

माता की आज्ञा मान लई,
बाबा की आज्ञा टाल दई,
मैंने गर्दन लई कटवाए,
तेरा सुड सुनाला मुखड़ा क्यों,
जरा इतना बता दो गणराज,
तेरा सुड सुडाला मुखड़ा क्यों॥

माता ने मन में ठान लई,
भोले ने प्रतिज्ञा मान लई,
मेरा मुखड़ा दिया बिगाड़,
तेरा सूड सुडाला मुखड़ा क्यों,
जरा इतना बता दो गणराज,
तेरा सुड सुडाला मुखड़ा क्यों॥

माता ने वर एक मांगा है,
देवों में देव निराला है,
याहै पूजे जग संसार,
तेरा सूड सुंडाला मुखड़ा क्यों,
जरा इतना बता दो गणराज,
तेरा सुड सुडाला मुखड़ा क्यों॥

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह