महाराज गजानन आए

देवों में देव कहाये,
महाराज गजानन आए…..-3

देवा कैसे हो तेरी पूजा,
और किसके लाल कहाये,
महाराज गजानन आए,
देवों में देव कहाये,
महाराज गजानन आए॥

देवा प्रथम तुम्हारी हो पूजा
भोले के लाल कहाये,
महाराज गजानन आए,
देवों में देव कहाये,
महाराज गजानन आए॥

देवा काहे की तेरी सवारी,
और काहे का भोग लगाएं,
महाराज गजानन आए,
देवों में देव कहाये,
महाराज गजानन आए॥

देवा मूषक तेरी सवारी,
और लड्डून भोग लगाए,
महाराज गजानन आए,
देवों में देव कहाये,
महाराज गजानन आए॥

देवा किसने गोद खिलाए,
और किसके देव कहाये,
महाराज गजानन आए,
देवों में देव कहाये,
महाराज गजानन आए॥

गौरा ने गोद खिलाये,
रिद्धि सिद्धि के देव कहाये,
महाराज गजानन आए,
देवों में देव कहाये,
महाराज गजानन आए॥

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह