रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे।

रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर में
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को बिन्दिया विराजे
बिन्दिया पहना दो
विदा कर दो
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को झुमके बिराजे
झुमके पहना दो विदा कर दो।
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को हरवा विराजे
हरवा पहना दो विदा कर दो
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को कंगना विराजे
कंगना पहना दो विदा कर दो
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को करधन विराजे
करधन पहना दो
विदा कर दो
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को पायल विराजे
पायल पहना दो विदा कर दो
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को बिछिया विराजे
बिछिया पहना दो
विदा कर दो
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह