उलझन में भी ओ बाबा संतोष कर रहे हैं,
तेरा हाथ पीठ पर हम महसूस कर रहे हैं,
उलझन में भी ओ बाबा…

तर्ज – वो दिल कहा से लाउ

सुनसान ये डगर है, फिर भी हमें ना डर है,
हमें ये खबर है गिरधर, तू भी ना बेखबर है,
जिस और भी बढे हम, बेख़ौफ़ बढ़ रहे हैं,
उलझन में भी ओ बाबा…

हमें रोकने को आई, यूँ तो हज़ार आंधी,
आई चली गई वो, छू ना सकी ज़रा भी,
विपदाएं पीछे खींचे, हम रोज़ बढ़ रहे हैं,
उलझन में भी ओ बाबा…

ये ना कहेंगे मुश्किल, राहों में ना मिली है,
पर श्याम की कृपा ये, मुश्किल से भी बड़ी है,
‘गोलू’ ख़ुशी को पाने, ग़म ये गुज़र रहे हैं,
उलझन में भी ओ बाबा…

(जो भी जहाँ में पाया, है श्याम तेरी माया,
तू ज़िन्दगी है, तू ही बंदगी है मेरी,
तू बंदगी है मेरे श्याम ……..मेरे श्याम..)

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

Wednesday, 11 Sep 2024

राधा अष्टमी

संग्रह