सारी दुनिया में मच रहा शोर, गणपती मेरा है…..-4

बल बुद्धि के तुम हो दाता,
रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता,
देखो गूंजे…. जय जयकार गणपती मेरा है,
सारी दुनिया में मच रहा शोर, गणपती मेरा है….

सब देवो में देवा पहले,
भक्त है देखो तुम्हे मनाये,
भोग लगाकर लड्डुओं का,
देवा दिल से तुम्हे बुलाये,
तुम महादेव… के लाल, लाल अब मेरा है,
सारी दुनिया में मच रहा शोर, गणपती मेरा है….

एक दन्त दयावंत, चार बूजाधारी,
माथे पे तिलक सोहे, मूसे की सवारी,
करे वंदन… बारम्बार, गणपती मेरा है,
सारी दुनिया में मच रहा शोर, गणपती मेरा है….

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह