गणराज मेरे घर आ जाना,
मेरे बिगड़े भाग्य बना जाना,
मेरे बिगड़े भाग्य बना जाना,
गणराज मेरे घर आ जाना…..

तेरी राह में पलक बिछाऊँगी,
और भवन सजाऊँ फूलों से,
गौरी के लाला आ जाना, मेरे बिगड़े भाग्य बना जाना…..

तेरा मुखड़ा सुंदर सलोना है,
मेरें मन ने तुझे बस जाना है ,
भोले के दुलारे आ जाना,
मेरे बिगड़े भाग्य बना जाना……

चंदन चौकी पे बिठाऊँगी ,
मोदक का भोग लगाऊँगी,
मेरे देव प्रभु तुम आ जाना,
मेरे बिगड़े भाग्य बना जाना……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह