सुखो के दाता देवा, इन्हे घर में बुलाना होगा,
दुःख हरता दाता देवा, इन्हे दिल में बसाना होगा,
पल भर में दुखड़े हरके सब बिगड़े काम बनाये,
ऋषियो और योगी सारे देवा के गुण गाये,
सुखो के दाता देवा, इन्हे घर में बुलाना होगा,
दुःख हरता दाता देवा, इन्हे दिल में बसाना होगा।।

भक्तों की आशाओ को ये पल में पूरी करते,
निर्धन और गरीब की झोली देवा सबकी भरते,
शिव गौरा के गणपती इनको मनाना होगा,
सुखो के दाता देवा, इन्हे घर में बुलाना होगा,
दुःख हरता दाता देवा, इन्हे दिल में बसाना होगा।।

भोग लगाकर लड्डुओं का हे गणपती तुम्हे बुलाये,
भोग लगाकर मोदकों का हे देवा तुम्हे मनाये,
रिद्धि सिद्धि के स्वामी हमे शीश झुकाना होगा,
सुखो के दाता देवा, इन्हे घर में बुलाना होगा,
दुःख हरता दाता देवा, इन्हे दिल में बसाना होगा।।

मूसे की सवारी देखो लम्बोदर को भाये,
पीताम्बर है पहन के देवा सुखो को बरसाए,
गौरा माँ के लाडले को दिल में बसाना होगा,
महादेव के लाडले को दिल में बसाना होगा,
सुखो के दाता देवा, इन्हे घर में बुलाना होगा,
दुःख हरता दाता देवा, इन्हे दिल में बसाना होगा।।

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह