तेरे चूहे ने कर है कमल गणेश तेरे चूहे ने

चावल भी खाया मेरा आटा भी खायो
मेरी खाई चने की दाल गणेश तेरे चूहे ने
तेरे चूहे ने करी है कमल गणेश तेरे चूल्हे ने

आलू भी खाई मेरी गोभी खाई
मेरे खाए टमाटर लाल गणेश तेरे चूहे ने
तेरे चूहे ने करी है कमल गणेश तेरी चूहे ने

केले भी खाए मेरे आम भी खाए
और खाए लाल अनार गणेश तेरे चूहे ने
तेरे चूहे ने करे कमाल गणेश तेरे चूहे ने

लड्डू भी खाएं मेरी बर्फी भी खाई
मेरे खाए पेडे दानेदार गणेश तेरे चूहे ने
तेरे चूहे ने करें कमल गणेश तेरे चूहे ने

जब मंदिर में जोत जगाएं
मेरा खाया सरा प्रसाद गणेश तेरे चूहे ने
तेरे चूहे ने करें कमाल गणेश तेरे चूहे ने

जब चूहे तेरे दर्शन होवे
तूने कर दिया मालामाल गणेश तेरे चूहे ने
तेरे चूहे ने करे कमाल गणेश तेरे चूहे ने

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

Wednesday, 11 Sep 2024

राधा अष्टमी

संग्रह