[ सुनते हो तुम सब की विनती,
जो भी तुम्हे ध्याता है
सब से पहले मनाये तुमको
तो सब मंगल हो जाता है ]

बप्पा हो बप्पा – गणपति बप्पा
बप्पा हो बप्पा – गणपति बप्पा
तेरी जय जयकार लगाते हैं – जय जय गणराज
सारे जगत में सबसे, प्रथमें तुम्हें मनाते हैं

तेरे मूषक सवारी – गणपति बप्पा
लगे अति प्यारी – गणपति बप्पा
तेरी सूरत है न्यारी – गणपति बप्पा
मैंने दिल में उतरी – गणपति बप्पा
मन के मंदिर में तुझको बिठाते हैं – जय जय गणराज
सारे जगत में सबसे, प्रथमें तुम्हें मनाते हैं

तू विघ्न को हरता – गणपति बप्पा
तू मंगल करता – गणपति बप्पा
तू गजमुख दाता – गणपति बप्पा
तू है भाग्य विधाता – गणपति बप्पा
तुझे लड्डवन का भोग लगाते हैं – जय-जय गणराज
सारे जगत में सबसे, प्रथमें तुम्हें मनाते हैं

तुम हो शिव के दुलारे – गणपति बप्पा
गौरा मय्या के प्यारे – गणपति बप्पा
गिरधारी ने जाना – गणपति बप्पा
जिसने तुमको है माना – गणपति बप्पा
तो दुख उसके मिट जाते हैं – जय जय गणराज
सारे जगत में सबसे, प्रथमें तुम्हें मनाते हैं

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह