( गजवदन गिरिजा ललन तुम हमें वरदान दो,
कंठ में हो वास तेरा साज में आवाज दो। )

बिगड़ा नसीबा अपना बनाने,
नैया अपनी पार लगाने,
आ गये आ गये,
तेरे दर पे दीवाने आ गए,
तेरे दर पे दीवाने आ गए…..

दयावान हो दया लुटाओ,
एक दन्त भगवान,
एक दन्त भगवान,
हरो अमंगल करदो मंगल,
हो जाये कल्याण,
हो जाये कल्याण…..

ज्ञान के दाता भाग्य विधाता,
उमा की तुम संतान,
अँधियारा मिट जाये दुखो का,
जीवन हो आसन,
जिसने भी देवा दिल से पुकारा,
ओ मन की मुरादे पा गया,
तेरे दर पे दीवाने आ गए,
तेरे दर पे दीवाने आ गए…..

हे जगवंदन हे शिवनंदन हे गौरा के लाल,
जुगनू जैसे नैन तुम्हारे, माया बड़ी कमाल,
देव भाव से करे जो सुमिरन, करे उसे निहाल,
रूप निराला अद्भुद लागे, ऐसा अजब कमाल,
जिसने भी डाला तेरे चरणों में डेरा, वो दुनिया में छा गए,
तेरे दर पे दीवाने आ गए,
तेरे दर पे दीवाने आ गए…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह