आ दरश दिखा दे गुरुदेव तुझे तेरे लाल बुलाते

आ दरश दिखा दे गुरुदेव तुझे तेरे लाल बुलाते है,
तुझे रो रो पुकारे मेरे नैन तुझे तेरे लाल बुलाते है,
आ दरश दिखा दे गुरुदेव

आँखों के आंसू सुख चुके है अब तो दर्श दिखा दे,
कब से खड़े है दर पर तेरे मन की तू प्यास बुजा दे ,
तेरी लीला निराली गुरु देव तुझे तेरे लाल बुलाते है,
तुझे रो रो पुकारे मेरे नैन तुझे तेरे लाल बुलाते है,
आ दरश दिखा दे गुरुदेव

बीच भवर में नैया पड़ी है आकर तू पार लगादे,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है आकर गले से लगा ले,
क्यों देर लगाते गुरु देव तुझे तेरे लाल बुलाते है,
तुझे रो रो पुकारे मेरे नैन तुझे तेरे लाल बुलाते है,
आ दरश दिखा दे गुरुदेव

डूभ रहा है सुख का ये सूरज गम की बदरिया है छाई,
उजड़ गई बगियन जीवन की मन की काली मुरझाई,
करे विनती ये बालक राज,तुझे तेरे लाल बुलाते है,
तुझे रो रो पुकारे मेरे नैन तुझे तेरे लाल बुलाते है,
आ दरश दिखा दे गुरुदेव

वैसे तो तुम हो मन में हमारे आंखे नहीं मान ती है
इक पल गुरु से ये अब बिछुड़ दर रहना नहीं चाहती है,
भर बरसाए नीर तुझे तेरे लाल बुलाते है,
तुझे तेरे लाल बुलाते है,
तुझे रो रो पुकारे मेरे नैन तुझे तेरे लाल बुलाते है,
आ दरश दिखा दे गुरुदेव

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह