छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ दाता मरते दम तक

छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार,
ओ दाता मरते दम तक,
मरते दम नहीं,
अगले जनम तक,
अगले जनम नहीं,
सात जनम तक,
सात जनम नहीं,
जनम जनम तक,
छोड़ेगे ना हम तेरा द्वार,
ओ बाबा मरते दम तक……

भक्तों पर उपकार किया है,
शुकराना तेरा गा रहे,
देख तेरी शक्ति को जग,
में कोई समझ ना पाया,
दुःख के अँधेरे दूर भगाए,
आस का दीपक मन में जलाए,
नाम जपे तेरा सांस है जबतक,
छोड़ेगे ना हम तेरा द्वार,
ओ दाता मरते दम तक…….

आनंदपुर में आप विराजे,
भक्तों को दर्शन दिखा रहे,
भक्तों की तुम लाज बचाने,
सतगुरु पल भर में आ रहे,
निर्बल को तुम देते सहारा,
हमको है तू प्राणों से प्यारा,
इस धरती से उस अम्बर तक,
छोड़ेगे ना हम तेरा द्वार,
ओ दाता मरते दम तक……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा
षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी
मकर संक्रांति

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति
जया एकादशी

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जया एकादशी

संग्रह