गुरुवार आप की ही किरपा से मेरा परिवार है,
बेसहारो का सहारा तेरा दरबार है,
गुरुवार आप की ही किरपा से मेरा परिवार है,
गुरु किरपा आश्रम में भक्ति की राह दिखाए,
गुरु वर मोहन पूरी जी मुक्ति का मार्ग दिखाए,
गुर चरणों में झुकता ये संसार है,
बेसहारो का सहारा तेरा दरबार है,
गुरुवार आप की ही किरपा से मेरा परिवार है,
रक्शा संकल्प लिया है गौमाता आपने,
बाबा मेहंदीपुर वाले दीखते है आप में,
जो ना तेरे पास आया फसा मझधार में,
बेसहारो का सहारा तेरा दरबार है,
गुरुवार आप की ही किरपा से मेरा परिवार है,
मैं तुम्हे आज मनाऊ भजनो को गा के सुनाऊ,
सुन लो गुरु वर जी मेरे चरणों में शीश निभाऊ
लाडली अजंलि का तुम के अधिकार है,
बेसहारो का सहारा तेरा दरबार है,
गुरुवार आप की ही किरपा से मेरा परिवार है,
Author: Unkonow Claim credit