तर्ज – फिरकी वाली तू कल चली

हो गुरुवर प्यारे, ये भक्त तुम्हारे,
आये है तेरे द्वारे, गुरु चरणों की छाँव में,
आज आये है ये मालपुरा गाँव मे,
हो खेवनहार, ओ गुरुजी हमारे,
हम तेरे ही सहारे, बैठे है तेरी नावँ में,
आज आये है ये मालपुरा गाँव मे…..

मालपुरा की गलियां ओ दादा स्वर्ग से सुंदर लगती है,
तेरे गाँव मे हवाए भी ओ गुरुवर बड़े अदब से चलती है,
बड़ा ही अदभुत, यहां का नजारा इन नैनो ने निहारा,
ये खूबसूरत, मेरे दादा की मूरत बसी है इन निगाहों में,
आज आये है ये मालपुरा गाँव मे,
हो गुरुवर प्यारे…

तेरे द्वार पर जो भी है आता उनकी बिगड़ी बनती है,
तेरी कृपा से ही मेरे दादा भक्तो को खुशियां मिलती है,
खुश हो जाये, जिसपे गुरुवर,
उनकी किस्मत सुपर,
दिलबर भजन बनाये अंजू गाये गुरु भक्ति के भाव में,
हम आये आज मालपुरा गाँव मे,
हो गुरुवर प्यारे…

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कालभैरव जयंती

शुक्रवार, 22 नवम्बर 2024

कालभैरव जयंती
उत्पन्ना एकादशी

मंगलवार, 26 नवम्बर 2024

उत्पन्ना एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 29 नवम्बर 2024

मासिक शिवरात्रि
गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती

संग्रह