गुरुवर प्यारे ये भक्त तुम्हारे

तर्ज – फिरकी वाली तू कल चली

हो गुरुवर प्यारे, ये भक्त तुम्हारे,
आये है तेरे द्वारे, गुरु चरणों की छाँव में,
आज आये है ये मालपुरा गाँव मे,
हो खेवनहार, ओ गुरुजी हमारे,
हम तेरे ही सहारे, बैठे है तेरी नावँ में,
आज आये है ये मालपुरा गाँव मे…..

मालपुरा की गलियां ओ दादा स्वर्ग से सुंदर लगती है,
तेरे गाँव मे हवाए भी ओ गुरुवर बड़े अदब से चलती है,
बड़ा ही अदभुत, यहां का नजारा इन नैनो ने निहारा,
ये खूबसूरत, मेरे दादा की मूरत बसी है इन निगाहों में,
आज आये है ये मालपुरा गाँव मे,
हो गुरुवर प्यारे…

तेरे द्वार पर जो भी है आता उनकी बिगड़ी बनती है,
तेरी कृपा से ही मेरे दादा भक्तो को खुशियां मिलती है,
खुश हो जाये, जिसपे गुरुवर,
उनकी किस्मत सुपर,
दिलबर भजन बनाये अंजू गाये गुरु भक्ति के भाव में,
हम आये आज मालपुरा गाँव मे,
हो गुरुवर प्यारे…

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा
षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी
मकर संक्रांति

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति
जया एकादशी

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जया एकादशी

संग्रह