तर्ज – सेठो की क्या करे नौकरी

हिमाचल सुरिस्वर की महिमा, जग में बड़ी महान है,
नाकोंडा के तीर्थो उधारक, जिनशासन की शान है॥

घाणेराव में दीक्षा लेकर, जो बन गये थे वैरागी,
हित विजय गुरु को पाकर, बने जिन शासन अनुरागी,
गाँव शहर में विचरण करके बने मेवाड़ की शान है,
नाकोंडा के तीर्थो उधारक, जिनशासन की शान है॥

नाकोंडा जी मे जाकर के करी साधना थी गुरुवर ने,
भेरूजी की प्रतिस्ठा कराई, यश फैला दुनिया भर में,
भेरूजी का पर्चा भारी, पूजे सारा जहान है,
नाकोंडा के तीर्थो उधारक, जिनशासन की शान है॥

मुंडारा आदिनाथ की, चौकी को बना दी एक रात में,
गुरु वचन से बड़ी मिठाई थी लब्धी जिनके हाथ मे ।।
कहे किशन और दिलबर सबसे गुरुवर ललित के प्राण है ।
नाकोंडा के तीर्थो उधारक, जिनशासन की शान है॥

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कालभैरव जयंती

शुक्रवार, 22 नवम्बर 2024

कालभैरव जयंती
उत्पन्ना एकादशी

मंगलवार, 26 नवम्बर 2024

उत्पन्ना एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 29 नवम्बर 2024

मासिक शिवरात्रि
गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती

संग्रह