हम पर किया बड़ा उपकार

सतिगुरु जी के चरणों में है दंडवत बारम बार
हम पर किया बड़ा उपकार

भूले हुए थे रस्ता दिखाया जीवन पथ पर चलना सिखाया
ऊँगली पकड़ कर कदम कदम पर अच्छे बुरे का ज्ञान कराया
जीवन से अनधिकार मिटा कर कर दियां बेडा पार
हम पर किया बड़ा उपकार

सातविक भोजन करना सिखाया दूर व्यंजनों से हम को बचाया
छमा दान अनमोल बताया प्रो उपकार का मार्ग दिखाया
धन ढोलत मोह माया त्याग कर करते सब से प्यार
हम पर किया बड़ा उपकार

सतगुरु जी के दर है आकर
सतगुरु जी की गाथा गाये
सतगुरु जी की किरपा से है जीवन अपना सफल बनाये
नत मस्तक हो कर चरणों में वन्दन बारम बार
हम पर किया बड़ा उपकार

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

इंदिरा एकादशी

बुधवार, 17 सितम्बर 2025

इंदिरा एकादशी
घटस्थापना पूजा

सोमवार, 22 सितम्बर 2025

घटस्थापना पूजा
दशहरा

गुरूवार, 02 अक्टूबर 2025

दशहरा
पापांकुशा एकादशी

शुक्रवार, 03 अक्टूबर 2025

पापांकुशा एकादशी
अश्विन पूर्णिमा

मंगलवार, 07 अक्टूबर 2025

अश्विन पूर्णिमा
करवा चौथ

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

करवा चौथ

संग्रह